Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
धोनी ने फिर चौंकाया, वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान

भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार रात सभी को चौंका दिया। धोनी ने अचानक वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया कि फिलहाल वे टीम में खेलते रहेंगे। धोनी का ये फैसला उनके करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाने वाला रहा। पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते भी उन पर ये दवाब बनता दिख रहा था कि वे टीम की बेहतरी के लिए कप्तानी पद छोड़ दें।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि धोनी का ये फैसला सही समय पर लिया गया है। अपने स्वभाव की तरह ही उन्होंने ये फैसला लेकर भी सभी को चौंका दिया। धोनी ने इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। अब विराट कोहली तीनों फॉर्मेट यानी टी-20, वनडे और टेस्ट के कप्तान बन सकते हैं। भारत को दो विश्व कप और चैम्पियन्स ट्राफी जिताने वाले 35 वर्षीय धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने से महज 11 दिन पहले कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया।

कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए धोनी ने हालांकि चयन समिति को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 283 मैचों में 50 . 89 की बेहतरीन औसत से 9110 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा उन्होंेने 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1112 रन भी बनाए। उच्चतम न्यायालय के लोढा समिति की सिफारिशें लागू नहीं करने पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटाने के एक दिन बाद धोनी ने यह घोषणा की।

धोनी की अचानक की गई घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में असाधारण योगदान के लिए महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने नयी उंचाइयां छुई और भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्ध्यिों को भी कोई नहीं छू पाएगा। इससे पहले धोनी ने 2014 में आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेलबर्न में अचानक टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी।

Share This News :