Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मंत्री तोमर ने न माला पहनी न बुके लिए, सादगी से मनाया अस्पताल में जन्मदिन

ग्वालियर । केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के जन्मदिन पर सोमवार को ग्वालियरवासियो ने संकल्प दिवस के रुप में मनाया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आव्हान पर लोगों ने जन्मदिन के अवसर पर फूल माला, केक, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर खर्च होने वाली राशि हजीरा सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को दान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कुल 342 लोगों ने 2 लाख 41 हजार 813 रुपये का दान दिया।ऊर्जा मंत्री तोमर की इस अनोखी पहल की सभी ने सराहना की और भरपूर सहयोग किया । साथ ही 51 लोगों ने अस्पताल के ब्लडबैंक के लिए रक्तदान किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल में उपचाररत रोगियों की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 ऊर्जा मंत्री ने आज बेहद सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उनका यह जन्मदिन इसलिए भी बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने ना तो कोई माला स्वीकार की और न ही गुलदस्ता। जन्मदिन की मौके पर बेहद सराहनीय पहल करते हुए डॉक्टर मोहन यादव सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा कार्यकर्ता और अपने समर्थकों से मार्मिक अपील करते हुए अपने जन्मदिन पर कहा कि वे मेरे जन्मदिन पर मेरे स्वागत में खर्च की जाने वाली राशि का उपयोग सिविल अस्पताल हजीरा की रोगी कल्याण समिति में दान देकर करें।

उन्होंने कहा कि आपके इस दान से रोगियों और अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों की दुआएं हमें और आपको मिलेंगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हजीरा का सिविल अस्पताल रन वे पर दौड़ने के लिए तैयार है। इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों तथा शुभचिंतकों को यह भी संकल्प दिलाया कि वह इस अस्पताल में किसी भी मरीज के लिए सिफारिश नहीं करेंगे। मैं खुद अपने और अपने परिजनों का इलाज नंबर आने पर ही कराएंगे। अस्पताल को स्वच्छ रखने के लिए उन्होंने सभी की सहमति से यह भी निर्णय लिया कि अस्पताल में थूकने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। इस पर सभी में हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। जन्मदिन के मौके पर स्वागत सत्कार की परंपरा पर होने वाली फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर उन्होंने कहा इसके लिए हमें ही आगे आना होगा।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अभी हाल में ही ऊर्जा विभाग का दायित्व दिया गया है। पिछली सरकार में भी उनके पास ऊर्जा विभाग था और अबकी बार भी उन्हें ऊर्जा विभाग दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में उनके विभाग में जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। साथ ही बिजली विभाग को लेकर लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके। 43 गर्म कंबल भी जमा हुए। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरण किये। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This News :