Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जल्द करेगी आंदोलनःविधायक डाॅ. सिकरवार

ग्वालियर। जनविरोधी कानून लाकर भाजपा सरकार जनता के अधिकारों का हनन कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नही होनें देगी। जनता को मौलिक सुविधायें को उनके अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी वचनवद्ध है। कांग्रेस पार्टी कभी झूठे वादे नही करती है, चाहे हमारी सरकार हो या न हो हम दिन-रात जनता के साथ खडे हुये है और यहां जनता को कोई भी परेशानी होगी वहां कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपना खून बहाने से भी पीछे नही हटेगा। यह बात आज 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने राज राजेश्‍वरी गार्डन में गोला का मंदिर ब्लाॅक के कार्यकर्ता बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहीं। बैठक में वरिष्‍ठ नेता उत्तम सिंह कुशवाह, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, देवेन्द्र चौहान, भंवर सिंह जादौन, रामबाबू श्रीवास, मोहन कुशवाह, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, संजना राजावत, आशा गौर, रेनू चौहान, सागर नाती आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन ब्रजेन्‍द्र सिंह तोमर ने किया। 

बैठक में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, महगांई, भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी आदि के लिये कांग्रेस आने वाले समय में सड़क पर आकर आंदोलन करेंगी। क्योंकि आज हमारी लडाई जनता के लिए धन-बल वाली तानाशाही सरकार से है, जिसका उदाहरण आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे विपक्ष में बैठे सांसदों को सच बोलने पर राज्यसभा से बाहर निकाल दिया गया। लेकिन फिर भी कांग्रेस हार मानने वाली नही है हमें जनता की समस्‍याओं के निराकरण के लिये पूरे जोश के साथ खडा रहना है।

Share This News :