Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मोहन कैबिनेट की बैठक में इन अहम फैसलों को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश के मोहन कैबिनेट की तीसरी बैठक बुधवार को जबलपुर में हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई है। बैठक के बाद मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी तो चलिए आपको बताते हैं मोहन कैबिनेट की बैठक में कौन-कौन से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए...

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

1. रानी अवंतीबाई सम्मान की घोषणा - बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार रानी अवंतीबाई सम्मान योजना शुरु करेगी। ये सम्मान उन महिलाओं को दिया जाएगा जो विपरीत परिस्थितियों में भी समाज की सेवा बराबर करती रहती हैं।

2. रानी दुर्गावती सम्मान की घोषणा- रानी अवंतीबाई सम्मान की ही तरह रानी दुर्गावती सम्मान घोषणा शुरु की जाएगी। ये सम्मान भी उन महिलाओं को दिया जाएगा जो विपरीत परिस्थितियों में रहकर निरंतर समाज की सेवा करती रहीं।

3. वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की जीवन गाथा पर आधारित फिल्में सरकार बनाएगी और प्रदेश के कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में दोनों रानियों पर आधारित फैलोशिप प्रोग्राम व पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

4. 4000 रुपए प्रति बोरा मानक होगा तेंदूपत्ते का भुगतान, पहले ये राशि 3000 रुपए प्रति मान बोरा थी।

5. रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना प्रदेश में शुरु की जाएगी। इसके तहत मोटा अन्न उगाने वाले लोगों को 10 रुपए प्रति किलो प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

6. राशनकार्ड धारकों को 5 साल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।

Share This News :