Homeदेश विदेश,
नीतीश कुमार पर भड़की ममता, संजय राउत बोले, भाजपा पलटूराम को साथ ले जाना चाहती है

बिहार में सियासी अटकलें के बीच नई सरकार के गठन की बात सामने आने लगी है। हालांकि अभी तक जदयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार आज शनिवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल, जदयू और भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।बिहार में चल रही उठापटक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है। वो इस्तीफा देंगे तो तेजस्वी यादव बिहार में सुचारू रूप से काम कर पाएंगे। इसके साथ ही ममता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उनके पास कोई फोन नहीं आया है।बिहार की सियासत पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि बिहार में जो चल रहा है, मुझे लगता है वो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा एक तरफ अयोध्या के राम की बात करती है। रामराज्य की बात करने वाले दूसरी तरफ बिहार में पलटूराम (नीतीश कुमार) को साथ लेकर जाना चाहते हो। असली पलटूराम भाजपा के लोग हैं।

Share This News :