Home > अपना शहर ,
कुछ पार्सद ही सभापति को क्यों टारगेट करते हैं
नगर निगम परिसद में सभापति मनोज तोमर को तोमर को क्यों टारगेट कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष हरिपाल.यह सवाल यहीं ख़त्म नहीं हो जाता है . हरिपाल सीनियर और जूनियर का भी पाठ पढ़ा रहे हैं .शायद हरिपाल नहीं जान रहे हैं या जानकार अनजान बन रहे हैं कि सभापति को परिसद में फटकार लगाने के साथ और भी कई असीमित अधिकार हैं .एक नेता पतिपक्ष सभापति को कोई डाइरेक्शन नहीं दे सकते हैं . बात दोनों में टकराहट कि है तो क्यों .कोई सभापति यह कहने का अधिकार नहीं रखता है कि वे जूनियर है .पहलीवार सांसद बने व्यक्ति बड़े पदों पर हैं . कड़वा सच तो यह है कि जब नेता प्रतिपक्ष बोलते हैं तब भाजप के पार्सद बोलने खड़े हो जाते हैं ,आपके दल में अनुशाशन नहीं है .कोई रणनीति नहीं होती है .