Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
सीएम मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो के दूसरे चरण का किया शिलान्यास, 8500 से अधिक नियुक्ति पत्र का भी वितरण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन-सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-203 की उपलब्धियों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यस्तरीय 'स्वच्छता प्रेरणा समारोह' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकमी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से नगरीय निकाय के 1000 करोड़ के विकास कार्यों की राशि का अंतरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री 2014 ने पहली बार स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री ने बता द‍िया क‍ि ट्रेनें कैसे स्वच्छ हो सकती है, सड़के भवन और शहर कैसे स्वच्छ हो सकते है। मप्र में एक ऐसा गांव नहीं जहां महिलाएं बाहर शौच के लिए जाती है. 

Share This News :