Homeराज्यो से ,slider news,
उड़ान नहीं भर पाया राहुल गांधी का हेलीकाप्टर,जाने क्यों

मध्य प्रदेश के शहडोल में सोमवार शाम को सभा करने पहुंचे राहुल गांधी ने जब सभा खत्म की, तब उन्हें पायलट ने बताया कि हेलीकाप्टर में इतना तेल नहीं है,कि वापसी हो सके। देर शाम तक तेल का इंतजाम न हो पाने के कारण राहुल को शहडोल में ही रुकना पड़ा है। राहुल को एक होटल में ठहराया गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया गया कि तेल की व्यवस्था पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों को करनी थी लेकिन वह नाकाम रहे।रात में राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा के बीच होटल से निकले और मदारी ढाबे पर पहुंचे। उमरिया जिले में यह ढाबा पाली रोड में आता है। शहडोल से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है। राहुल गांधी यहीं भोजन किया। ढाबे में किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी वापस सूर्या होटल पहुंचे, रात में वे यहीं आराम करेंगे और सुबह यहां से रवाना होंगे।उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने एसपी निवेदिता नायडू से राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। उमरिया एसपी ने शहडोल से ही राहुल गांधी की रवानगी जबलपुर के लिए होने की बात कही है। अजय सिंह का कहना है कि राहुल गांधी सुबह उमरिया पहुंच सकते हैं। इसके बाद वे उमरिया से ही जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि शाम के समय मौसम भी अचानक खराब हो गया। आसपास के क्षेत्रों में वर्षा होने से तेल लेकर आने वाला हेलीकाप्टर पहुंच नहीं पाया। पायलट ने सुझाव दिया कि उड़ान भरना उचित नहीं रहेगा़, इस लिए राहुल को रोका गया है। बताते हैं कि राहुल को शहडोल की सभा के बाद हेलीकाप्टर से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचना था। जहां से वह विमान से दिल्ली रवाना होते। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि तेल जबलपुर से मंगवाया जाना था लेकिन मौसम खराब हो गया।

 
 

Share This News :