Homeअपना मध्यप्रदेश,
प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी, तीन दिन बाद नया विक्षोभ

मध्यप्रदेश का मौसम बार बार रंग बदल रहा है। सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई और कई जिलों में लोग गर्मी से परेशान रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश हुई। जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में गौसग गुख्यतः शुष्क रहा।अधिकतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में विशेषरूप से कम हुआ। शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी कम हुआ एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम हुआ। भोपाल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा। सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। जबलपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा। सिहोर, नरसिंहपुर, मंडला, छिन्दवाड़ा, सिवनी, रायसेन, बालाघाट, दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर, भोपाल, सिंगरौली, शहडोल, नर्मदापुरम, विदिशा और बैतूल में गरज चमक के साथ आंधी चली। 

खंडवा सबसे अधिक गर्म
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 °C खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 °C मंडला में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार श्योपुरकलां, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में जनसाधारण को गर्मी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में सक्रीय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 अप्रैल 2024 से भारत का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी में) 
बनखेड़ी 4, अमरकंटक 2, करांजिया 2, मवई 2, बजाग 2, वेंकटनगर 2, बिछिया 2, सिंगरौली 1, छपारा 1, घुघरी 1, मलाजखंड 1, नैनपुर 1, पाटन 1, बरगी 1, बिछुआ 1, मोहगांव 1, अमरपुर 1, समनापुर 1, हर्रई 1, नवीबाग 1

 


ओलावृष्टि के प्रमुख आंकड़े
रायसेन (रायसेन), नर्मदापुरम (बनखेड़ी), बैतूल (पधार, आमला, शाहपुर, सारनी, रायपुर, घोड़ाडोंगरी, विचोली), छिंदवाड़ा (हर्राई, छिंदवाड़ा, चौरई), सिवनी (धनौरा, केवलारी, लखनादौन, छपारा), सागर (रहली, जैसीनगर, गौरझामर, देवरी), बालाघाट (बेहर), मंडला (खटिया), नरसिंहपुर, दमोह (तेंदूखेड़ा, खर्राघाट), सिंगरौली - (बेढ़न)।

बारिश की चेतावनी
नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में, भोपाल, रायसेन, सिहोर, खंडवा, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में। डिंडोरी, जबलपुर और मंडला जिलों में।

बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों में। देवास, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी ओर मेहर जिलों में। 

ओलावृष्टि की चेतावनी
रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह और सागर जिलों में । सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा जिलों में।

 
 
 
 
 

Share This News :