Homeराज्यो से ,slider news,
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस :अखिलेश यादव ने कहा, लूट और झूठ भाजपा की पहचान - राहुल बोले- BJP 150 सीटें ही जीत पाएगी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिग्गज नेताओं का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम जाएगा। वहीं प्रमुख दलों के दिग्गज नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है।  राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा रैलियां कर रहे हैं। यूपी के गाजियाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि लोकसभ चुनाव में इंडी गठबंधन पूर्ण बहुमत से विजयी होने जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा, लूट और झूठ भाजपा की पहचान। इनकी नैतिकता का बुलबुला फूट चुका है। पश्चिम की हवा और माहौल बदलने जा रहा है।राहुल गांधी ने कहा, ये विचारधारा का चुनाव है। भाजपा मुद्दों पर बात नहीं करती है। बेरोजगारी महंगाई चुनाव के मुद्दे हैं। राहुल गांधी ने पीएम के ANI वाले साक्षात्कार को फ्लाप शो बताया।  कहा- लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है, हम संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बागपत के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा, सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर भी पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री असली मुद्दों की बात नहीं करते। लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। वहीं, अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला।समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।'कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ  आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही भाजपा मुद्दों पर बात करती है।'

 
राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एएनआई को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया। यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बांड को समझाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया। अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए। आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे? यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है। भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।'राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है। पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार है क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं... हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे।'प्रधानमंत्री के 'दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म' तंज को लेकर पूछे गए सवार पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि भाजपा पर लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हर राज्य में हमें रिपोर्ट मिल रही है कि हम मजबूत हैं हमारा बेहतर प्रदर्शन होगा। उत्तर प्रदेश में हमारा बहुत मजबूत गठबंधन है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


 
 
 
 
 

Share This News :