Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
मल्लिकार्जुन खरगे का BJP पर हमला, बोले- उनकी सरकार फिर आ गई तो खत्म हो जाएगा लोकतंत्र

 सतना .कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को सतना में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह की सरकार फिर आ गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में पार्टी का नहीं, खुद का नाम लेते हैं, मोदी ने यह कर दिया, मोदी ने वह कर दिया, वह केवल यही कहते नजर आते हैं। 10 वर्षों की मोदी सरकार में दो लोग सरकारी संपत्ति बेचने वाले रहे और दो ही लोग खरीदने वाले। बेचने वालों में नरेन्द्र मोदी व अमित शाह और खरीदने वालों में अदाणी व अंबानी।

बता दें कि सतना की इस सभा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित करने वाले थे, परंतु स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनका दौरा निरस्त हो गया और उनके बदले कांग्रेस अध्यक्ष ने मोर्चा संभाला। खरगे ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के पास एक बड़ी वाशिंग मशीन है, जिसमें दूसरी पार्टी के भ्रष्टाचारी नेता उनकी पार्टी में शामिल होने के बाद इस मशीन में धुल जाते हैं और ईमानदार छवि के हो जाते हैं। दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़कर भाजपा में जोड़ने का काम जारी है और उन्हें मंत्री जैसे बड़े पदों से नवाजा जा रहा है। अब मोदी एवं शाह मिलकर संविधान को भी बदलना चाहते हैं, इसीलिए वे 400 का आंकड़ा पार करना चाहते हैं। बहुमत मिलने के बाद वह संविधान के साथ भी छेड़छाड़ करेंगे। संविधान खतरे में आ गया है और इसे बचाने की जरूरत है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। अब पूछना चाहता हूं कि इन 10 वर्षों में 20 करोड़ सरकारी नौकरियां कहां है? इनके के कार्यकाल में बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मध्य प्रदेश में हमारी 15 महीने की सरकार थी।आपने हमारा काम देखा है। हमने आपको पांच न्याय देने की बात की है और इसे पूरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है, वह निभाती है। उन्होंने यूपीए सरकार द्वारा लागू किए गए खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं मनरेगा की प्रशंसा की और उसके लाभ गिनाए। बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मप्र की सतना समेत रीवा, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह और होशंगाबाद छह लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।

 

 

Share This News :