Homeराज्यो से ,
आचार सहिंता के बीच कार्रवाई, कार से 1 करोड़ रुपये और 4 किलो चांदी बरामद

 मंदसौर। नई आबादी थाने की पुलिस ने महू-नीमच राजमार्ग पर नयाखेड़ा फंटे के यहां एक कार की तलाशी में 1.03 करोड़ रुपये और 4 किलो चांदी जब्त की है। पुलिस को शक है कि यह रुपये हवाला रैकेट के हो सकते हैं या फिर सोने-चांदी की अवैध खरीदी-बिक्री के भी हो सकते हैं। पुलिस ने कार सहित रुपये व चांदी जब्त कर मामला आयकर विभाग को सौंपा है। अब आगे की जांच आयकर विभाग करेगा। कार मलिक मंदसौर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स है।

नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते राजमार्ग पर नियमित चेकिंग की जा रही है। सोमवार की रात द्वारा महू-नीमच राजमार्ग पर नयाखेड़ा में एक लक्जरी कार (एमएच 47 बीपी 4087) को रोककर जांच की तो चालक सीट और पास की सीट के नीचे से 1 करोड़ 03 लाख रुपये व 4 किलो चांदी मिली। इसके संबध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। नई आबादी थाने पर रुपये व चांदी जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई है।

वाहन स्वामी 37 वर्षीय विशाल पुत्र मनोहरलाल सोनी निवासी सराफा बाजार है व चालक 32 वर्षीय मुकेश पुत्र औंकारलाल धनगर निवासी कचनारा थे।

 

 

Share This News :