Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
'मेरा काम नहीं है आपका काम करने का, मुझे लिखकर दो', वायरल वीडियो पर प्रियदर्शिनी राजे ने दी सफाई

देश में अलग-अलग चरणों में लोकसभा चुनाव की तारीखें निर्धारित की है। वहीं, मध्यप्रदेश में चुनाव के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं और दो चरण के चुनाव होना अभी बाकी है। ऐसे में प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगाकर अपने पूरे परिवार के साथ चुनाव-प्रचार में जुटे हैं।वहीं, गुना शिवपुरी लोकसभा सीट की यदि बात करें तो ज्योतिरादित्य सिंध्या उनकी पत्नी व उनका बेटा भी पूरी शिद्दत से चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और उनके हर एक दिन एक न एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। लेकिन अभी तक जितने भी वीडियो सामने आए हैं, उसमें सिंधिया परिवार की छवि पॉजिटिव ही नजर आई है। लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में सब कुछ कबाड़ा कर दिया, जिसमें महाराज की महारानी जनता को अपने तेवर दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, महारानी ने भी फेसबुक ले माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका अधूरा वीडियो है, जिसे वायरल किया जा रहा है। जबकि इसके पूर्व में उन बहनों से चर्चा कर रही थी और बहनों के लिए आवेदन और चिट्ठियां भी लिख रही थी। हमारी आपस में हो रही बातचीत के वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश की जा रही है।दरअसल, वायरल वीडियो में गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे ग्रामीण महिलाओं को डांट लगाती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण महिलाएं उन्हें पानी की समस्या से अवगत करा रही थीं। इसी दौरान वह नाराज हो गईं और यह वीडियो बमोरी विधानसभा का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रही हैं और लोगों से डोर-टू-डोर संपर्क भी कर रही हैं। इसके पूर्व कभी वे कैरम खेलती हुई नजर आ रही हैं तो कभी चूल्हे पर रोटियां बनाती हुई दिख रही हैं। कभी वह महिलाओं के साथ कंगन बनाती हुई दिख रही हैं।इसके अतिरिक्त बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह गुना जिले की बमोरी विधानसभा में प्रचार करने के लिए पहुंची थीं। उसी दौरान उनका यह वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खजूरी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रियदर्शनी राजे कार में बैठी हुई हैं और खजूरी गांव की कुछ महिलाएं उन्हें गांव में पानी की समस्या से अवगत करा रही हैं। इसी दौरान वह महिलाओं से कहती हैं कि आवेदन लिखकर दे दीजिए। इस पर किसी महिला ने कह दिया कि आप ही लिख लीजिए। इस बात को सुनकर प्रियदर्शनी राजे गुस्सा हो गईं और उन्होंने महिलाओं को डांटने वाले लहजे में कहा कि आप लिखो और मुझे दो, मेरा काम नहीं है आपका काम करना। खुद अपना काम करना सीखो। इस पर महिलाओं ने भी कहा कि हां मैडम हम लिखेंगे, आप जब बन जाओ तो एक बार आना जरूर गांव में। इतनी पानी की समस्या है, लड़कों की शादी तक नहीं हो रही है।वही, वीडियो के वायरल होने और मीडिया की सुर्खिया बनने के पश्चात प्रियदर्शनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमे लिखा है कि मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मेरा एक आधा-अधूरा वीडियो कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उसके कुछ मिनट पहले एक सभा में मैं अपनी कुछ बहनों से बातें कर रही थी। जहां हम सब अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर रहे थे, जिसका वीडियो भी है। मैं खुद से ही चिट्ठियां और आवेदन भी लिख रही थी। फिर चलते-चलते जब एक बहन ने कुछ काम बताया तो मैंने उनको बोला कि ये भी लिखवा कर दे देना (बाकी मैं लिख ही चुकी थी)।


 
 
 
 
 
 

Share This News :