Homeराज्यो से ,
चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी के अब तक 26 लाख तो कांग्रेस के के 61 हजार खर्च -यह लोकसभा है चर्चा में

 भोपाल।लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने अब तक चुनाव प्रचार में 26 लाख तो कांग्रेस उम्मीदवार ने 61 हजार रुपये खर्च कर दिए हैं। दरअसल भोपाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 22 उम्मीदवारों में से 17 ने शनिवार को चुनावी खर्च का ब्यौरा पेश किया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए भाजपा के रोड शो की वजह से आलोक शर्मा के खर्च में बढ़ोतरी हुई है। वहीं पांच उम्मीदवारों ने खर्च पेश नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को नामांकन शुरु होने के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय की व्यय लेखा टीम भोपाल लोकसभा क्षेत्र के 22 उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रख रही है। जिसके तहत उम्मीदवारों ने पहली बार खर्च का हिसाब पेश किया है, जिसमें कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव 61 हजार 835, भाजपा आलोक शर्मा 26 लाख 55 हजार 18, बहुजन भानुप्रताप सिंह 31 हजार 36, भारतीय गरीब पार्टी अजय पाठक 37 हजार 100 रुपये, निर्दलीय मुदित भटनागर 32 हजार 300, मुदित चौरसिया 30 हजार 142, बाबूलाल सेन 26 हजार 200 रुपये खर्च किए हैं। अब तक भाजपा के आलोक शर्मा ने फेसबुक को 41 हजार 902 और कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव ने 23 हजार 141 रुपये पेड किए हैं। जिला निर्वाचन की व्यय टीम उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रख रही है। उम्मीदवार अपनी पोस्ट को बूस्ट कराने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्र्राम पर पोस्ट पेड कर रहे हैं।

 

 

 
 

Share This News :