Home > अपना मध्यप्रदेश,
दो डीआईजी सहित चार IPS के तबादले

सिवनी में आधा सैकड़ा गौवंश की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक पद से हटाए गए राकेश कुमार सिंह सहित चार आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने नवीन पदस्थापना अदेश जारी कर दिए हैं। जिन अधिकारियों की पदस्थापा में फेरबदल किया गया है, उनमें दो डीआईजी भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार पीएचक्यू में पदस्थ आईपीएस अधिकारी कल्याण चक्रवर्ती को विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है। वहीं एसएएफ की डीआईजी मोनिका शुक्ला को डीआईजी रेल का जिम्मा सौंपा गया है, साथ ही एआईजी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) विजय भगवानी को एआईजी अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी), पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।