Home > अपना शहर ,
जीडीए -मेला और साडा के लिए भाजपा में घमासान

ग्वालियर में जीडीए -मेला और साडा के लिए भाजपा में घमासान मचा हुआ है .इन संस्थाओं में पद पाने के लिए भाजपा में कई गुट के नेता सक्रिय हैं .मेला में जो नाम सामने रहे हैं उनमें पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ,चेंबर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,पारस जैन ,सोनू मंगल , जीडीए में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा , समीक्षा गुप्ता , कमल माखीजानी ,रिंकू परमार, साडा में वेद प्रकाश शर्मा ,अभय चौधरी , सुरेंद्र शर्मा ,धर्मेंद्र तोमर गुड्डू , के नाम चर्चा में हैं इन नेताओं को किसी न किसी पद पर एडजस्ट किया जायेगा .