Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
दिग्विजय सिंह ने EVM और VVPAT पर सावल उठाते हुए हाई कोर्ट में लगाई याचिका, दोबारा चुनाव कराने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा में निर्वाचन की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर करके यहां से निर्वाचन रद कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने ईवीएम और वीपीपैट पर सवाल उठाते हुए याचिका में आरोप लगाया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया के बाद वीपीपैट रोल को संरक्षित नहीं रखा। इससे चुनाव परिणाम की शुचिता प्रभावित हुई है।

बता दें कि राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। वह भाजपा के रोडमल नागर से चुनाव हार गए। अब उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। उनकी ओर से अधिवक्ता संजय अग्रवाल पैरवी करेंगे।

अधिवक्ता अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा-निर्देशों थे कि मतगणना की प्रक्रिया के उपरांत वीपीपैट रोल को संरक्षित रखा जाएगा, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देशों के अनुरूप ऐसा नहीं किया, जो चुनाव परिणाम की शुचिता प्रभावित करने का कृत्य है।

 

दिग्विजय चुनाव याचिका दायर करने के सिलसिले में मंगलवार को जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 20 जुलाई को संस्कारधानी में होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर मीट की हकीकत उद्योगपतियों से अपने संबंध मजबूत करने तक सीमित है। यह धरातल पर कहीं नहीं दिखेगी और इससे न तो प्रदेश का कोई भला होगा, न ही युवाओं को रोजगार मिलेगा।

 

Share This News :