Homeदेश विदेश,slider news,
दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर कहा- आप कहीं और बिजी हैं -इसलिए में ...

 दुबई में तीन तलाक के मामले ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, यह कोई आम तीन तलाक का मामला नहीं है। यह मामला दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का है।उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक दे दिया। उन्होंने तीन तलाक देते हुए खुद को इस रिश्ते अलग कर दिया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि प्रिय पति, आप जैसे कि दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं। मैं इस दौरान आपको तलाक देती हूं। मैं तलाक देती हूं, मैं तलाक देती हूं और मैं तलाक देती हूं। तुम ध्यान रखना। तुम्हारी पूर्व पत्नी। आपको बता दें कि शेखा महरा को दो महीने पहले ही इस रिश्ते से पहला बच्चा हुआ था। उसके बाद उन्होंने तलाक की घोषणा कर दी।

 

 
 
 

Share This News :