Homeमनोरंजन ,
'अल्फा' के सेट पर साथ दिखीं आलिया और शरवरी, तस्वीर देखकर फैंस का बढ़ा उत्साह

आलिया भट्ट की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में होती है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने अब तक कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब वह जल्द ही एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। आलिया अब यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। वह जल्द ही फिल्म अल्फा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में कश्मीर में शुरू हुई है। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में आलिया और शरवरी ने अल्फा के कश्मीर शेड्यूल की एक झलक साझा कर फैंस को और अधिक उत्साहित कर दिया है।दोनों अभिनेत्रियों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के सेट से पहली तस्वीर साझा की है। फोटो में जंगल और नदी के बीच में दोनों एक साथ खड़ी नजर आ रही हैं। बाहों में बाहें डाले आलिया और शरवरी अपने हाथों से हार्ट इमोजी बनाती नजर आ रही हैं। कोहरे में थोड़े-थोड़े नजर आ रहे चीड़ के पेड़ इस फोटो को और अधिक आकर्षक बना रहे हैं।इस फोटो में क्रीम जैकेट पहने आलिया और स्टाइलिश ब्लैक लेदर जैकेट पहने शरवरी नजर आ रही हैं। अल्फा का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। इससे पहले वह यशराज की वेब सीरीज द रेलवे मेन बना चुके हैं। जैसे-जैसे पहला लुक वायरल होता जा रहा है, लोगों में अल्फा के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है।



Share This News :