कांग्रेस गठबंधन को तैयार; वेणुगोपाल और राघव चड्ढा की दो दौर की वार्ता, आप ने मांगी 10 सीटें
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन को तैयार है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस पर चर्चा की और साथ लड़ने की संभावना तलाशने को कहा। राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में दीपक बाबरिया, अजय माकन और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। यही कमेटी आप के अलावा समाजवादी पार्टी से भी गठबंधन पर बात करेगी।उधर, आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी प्राथमिकता है, मगर इस पर फैसला अरविंद केजरीवाल की सहमति के बाद ही लिया जा जाएगा। आप ने कांग्रेस से दिल्ली और पंजाब से लगती 10 सीटें मांगी हैं, लेकिन सात सीटों से आगे बढ़ने को तैयार नहीं है।नई दिल्ली में सोमवार को हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्या अकेले चुनाव लड़ने से नुकसान नहीं होगा। गठबंधन की कोई संभावना बन सकती है। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप हरियाणा में ज्यादा सीटें मांग रही है। उन्हें सिर्फ तीन से चार सीटें दी जा सकती हैं। इस पर राहुल ने कहा कि वोटों के बिखराव को रोकने के लिए मिलकर लड़ना चाहिए। उन्होंने हुड्डा से कहा कि इस पर विचार करना चाहिए और संभावनाएं भी देखनी होंगी।