Homeअपना मध्यप्रदेश,
कोतवाली पथराव मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 39 पकड़े गए

छतरपुर शहर कोतवाली थाने में हुए पथराव कांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उक्त तीन आरोपियों को पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। बता दें कि अब तक 39 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।बता दें कि 21 अगस्त को विशेष समुदाय के लोगों ने शहर की सिटी कोतवाली थाने में पथराव किया था। जिसमें पुलिस ने 47 नामजद और 100 से अधिक अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था। इनमें से अन्य को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है।

दरअसल, 21 अगस्त को मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने ज्ञापन देने के दौरान कोतवाली पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसमें ASP विक्रम सिंह, कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसको लेकर SP अगम जैन के निर्देश पर कुल 46 लोगों पर नामजद और 100 से ज्यादा पर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया गया था।

 

 

Share This News :