Homeअपना मध्यप्रदेश,
कमलनाथ की सक्रियता बढ़ी राहुल गांधी से की मुलाकात, जीतू पटवारी भी रहे मौजूद, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया था उनकी जगह जीतू पटवारी को प्रदेश की कमान दी गई थी। इसके बाद से कमलनाथ प्रदेश की राजनीति से दूरी बनाई हुई थी। हालांकि वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहे हैं। लेकिन अब कमलनाथ एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में धमाकेदार एंट्री कर सकते है। ऐसी अटकले लगाई जाने लगी है और इन अटकलों को दिल्ली में कमलनाथ और राहुल की मुलाकात ने हवा दे दी है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है। माना जा रहा है कि कमलनाथ नई भूमिका में नजर आ सकते है। कांग्रेस पार्टी कमलनाथ को चुनावी राज्यों में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। जल्द ही कमलनाथ पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ को हरियाणा या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

राहुल गांधी से आधे घंटे तक हुई बात
मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने मंगलवार को राहुल गांधी के आवास पर करीब 30 मिनट मुलाकात की है। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार की माने तो दोनों क बीच प्रदेश की राजनीति को लेकर गहन चर्चा हुई है। हालांकि मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे। जीतू पटवारी भी कमलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे थे।


मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारीम
कमलनाथ की राहुल से मुलाकात के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस कमलनाथ को फिर से राजनीति में एक्टिव करना चाहती है। कांग्रेस कमलनाथ को राष्ट्रीय राजनीति में वापस लाकर चुनावी राज्यों की कामान सौंप सकती है। इतना ही नहीं नाथ को मध्य प्रदेश की राजनीति में भी अहम रोल दे सकती है। फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है।



Share This News :