भाजपा के सामने बड़ी चुनौती, चुनाव में भीतरघात की भी आशंका; क्यों नाराज हैं कार्यकर्ता?
भाजपा के लिए असंतुष्टों को संभालना काफी मुश्किल भरा काम होगा। जो भी असंतुष्ट हैं वे जनाधार वाले हैं। ऐसे में न केवल कई दावेदार निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं, बल्कि चुनाव में भीतरघात की भी आशंका है।
बुधवार को प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक नवीन गोयल के शक्ति प्रदर्शन से साफ तय हो गया कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आज मौसम खराब होने के बाद भी नवीन गोयल के पैदल मार्च में हजारों लोग शामिल हुए। समर्थन में नारेबाजी से साफ दिख रहा था कि समर्थकों में किस कदर नाराजगी है।
नवीन गोयल ने गुरुग्राम को अपना परिवार मान लिया
कोर्ट पार्किंग से शुरू पैदल मार्च में हर वर्ग के लोग शामिल हुए। समर्थकों को संबोधित करते हुए नवीन गोयल ने कहा उन्होंने गुरुग्राम को अपना परिवार मान लिया है। पिछले छह साल से पूरे गुरुग्राम को अपना परिवार समझकर समय दिया है। हर किसी के सुख-दुख में शरीक होने का प्रयास किया। अलसुबह अंधेरे में ही घर से निकले और देर रात अंधेरे में घर पहुंचे। सुबह बच्चों को सोते हुए छोड़ा और रात को बच्चे सोते हुए मिले।
नवीन गोयल के बड़े भाई डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने कहा था कि गुरुग्राम के हर घर से नवीन गोयल निकलेगा। आज वही बात सत्य हो रही है। गुरुग्राम के लोगों का यही प्यार ही जनता की ताकत है।
इधर, पंजाबी समाज से संबंधित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सेक्टर-17 स्थित ब्लिस बैंक्वेट हाल में बैठक कर अपना आक्रोश जाहिर किया। केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा के चेयरमैन सुरेंद्र खुल्लर, आर्य समाज के प्रधान अशोक आर्य एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ उपाध्यक ओम प्रकाश कथूरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज की ओर से टिकट के लिए प्रबल दावेदार बोधराज सीकरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा, पूर्व पार्षद कपिल दुआ, अधिवक्ता प्रमोद सलूजा और राजेश अरोड़ा शामिल हुए।