कंगना रनौत ने बेचा बांद्रा के पाली हिल स्थित अपना बंगला, इतने करोड़ रुपये में हुई डील
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में नरगिस दत्त रोड पर स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह जानकारी संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों से मिली है। दस्तावेजों से पता चला है कि बंगला कंगना रनौत ने सितंबर 2017 में 20 करोड़ रुपये में खरीदा था।यह बंगला 3,075 वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 565 वर्ग फुट का पार्किंग स्थान है। यह लेनदेन 5 सितंबर, 2024 को पंजीकृत किया गया था, जिसके लिए 1.92 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क चुकाया गया है। इस संपत्ति की खरीदार कमलिनी होल्डिंग्स की साझेदार श्वेता बथीजा हैं, जो कोयंबटूर, तमिलनाडु में रहती हैं।हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की लोकसभा उमीदवार के रूप में कंगना रनौत ने मई 2024 में 91 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की थी, जिसमें 28.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल थी। इससे पहले चर्चा थी कि कंगना यह संपत्ति 40 करोड़ रुपये में बेच रही हैं। हालांकि, न उस समय कंगना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी थी और न ही अब उन्होंने घर बेचने के बाद कोई प्रतिक्रिया दी है।दरअसल, कंगना की यह वही प्रॉपर्टी है, जो 2020 में बीएमसी की जांच के दायरे में आई थी। सितंबर 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा में कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया था। 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद तोड़फोड़ का काम बीच में ही रोक दिया गया था।कंगना ने बीएमसी के खिलाफ केस दर्ज कराया और बीएमसी से मुआवजे के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग भी की, लेकिन मई 2023 में अपनी मांग वापस ले ली। वहीं कंगना की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह निर्देशन और अभिनय दोनों कर रही हैं। फिल्मों के अलावा वह अपने राजनीतिक करियर में भी व्यस्त हैं।