Homeदेश विदेश,
'मैं सुरक्षित और स्वस्थ, कोई भी मुझे डिगा नहीं सकता'

जुलाई के बाद एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हमले का सामना करना पड़ा। रविवार को जब वह फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे। तभी वहां पर गोलीबारी हुई। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इस बारे में बयान जारी किया है। इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल ट्रंप ने खुद अपने सुरक्षित और स्वस्थ होने की जानकारी दी।

क्या बोले ट्रंप?
अपने समर्थकों को दिए गए संदेश में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सुरक्षित हैं। मेरे आस-पास गोलियोंकी आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन इससे पहले कि घटना को लेकर अफवाहें फैलें, मैं चाहता था कि आप यह सुनें, मै ठीक और सुरक्षित हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी मुझे चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा। मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा।

इससे पहले, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि जिसने ट्रंप के गोल्फ क्लब में स्कोप वाली राइफल तान दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम रयान वेस्ले रॉथ है। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर झाड़ियों में एक एके-47 मिली है। वहीं, सीक्रेट सर्विस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है।


अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं-कमला हैरिस
वहीं, राष्ट्रपति के चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुझे फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनके गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी की खबरों के बारे में जानकारी दी गई है। मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। व्हाइट हाउस ने भी इस बारे में एक बयान जारी किया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने ट्रंप के सुरक्षित रहने पर खुशी जाहिर की है। 

Share This News :