जम्मू कश्मीर चुनाव के पहले चरण में कहां किनके बीच मुकाबला? जानें सभी 24 सीटों का हाल
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज (18 सितंबर) मतदान होगा। पहले दौर में सात जिलों की कुल 24 सीटों के लिए वोटिंग है। इस चरण में मतदाता 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पहले दौर में जहां मतदान है, उनमें अनंतनाग की सात, पुलवामा की चार, किश्तवाड़, कुलगाम और डोडा की तीन-तीन और रामबन और शोपियां जिले की दो-दो सीटें शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन), पीडीपी के बीच माना जा रहा है। भाजपा ने जम्मू में जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं वहीं दूसरी ओर कश्मीर में कुछ ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कांग्रेस नेकां के साथ गठबंधन में है और इसने जम्मू क्षेत्र में ही ज्यादातर चेहरे उतारे हैं। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी दोनों क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा अन्य छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।