महाराजवाड़ा की दीवार गिरने के बाद जागा निगम अमला...घटना स्थल के आसपास का हटाया अतिक्रमण
उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार गिर जाने से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना से सबक लेते हुए शनिवार सुबह निगम अमला बड़ा गणेश मंदिर के पास पहुंचा, जहां उन्होंने जेसीबी और अमले के साथ मिलकर क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया है।
नगर निगम गैंग के प्रभारी मोनू ने बताया कि कल की घटना से सबक लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई है, जिसमें महाराजवाड़ा क्षेत्र के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया है। नगर निगम गैंग प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास कई दुकान संचालित हो रही थी। जिन्हें हटाने के लिए पहले समझाइश दी गई। लेकिन जब व्यापारी नहीं माने तो हल्का-पुल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया है। याद रहे कि कल दीवार गिरने की इस घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई थी, वह भी फूल प्रसाद व अन्य दुकान लगाते थे। आज सुबह हटाए गए अतिक्रमण के दौरान लगभग 100 से अधिक दुकानों को हटाया गया है।
इसीलिए हटाया गया अतिक्रमण
बताया जाता है कि यह दुकानें इस जर्जर दीवार के पास संचालित की जा रही थी, जिसके गिरने से कल दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। शनिवार को इन विक्रेताओं पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए फूल प्रसादी की सभी दुकानें हटा दी।
पहले अभी मुनादी, उसके बाद हटाया अतिक्रमण
बताया जाता है कि यह अतिक्रमण हटाने के पहले नगर निगम की गैंग ने क्षेत्र में मुनादी करवाई थी, जिससे कि व्यापारी स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें। लेकिन जब वह नहीं माने तो निगम गैंग ने अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की है।