Home > अपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व सिविल अस्पताल हजीरा में रक्तदान शिविर कार्यक्रम में कल शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री तोमर
ग्वालियर (विकासपथ न्यूज) : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और ग्वालियर-चम्बल अंचल के विकास की इबारत लिखने वाले पुरोधा कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल होंगे। श्री तोमर सोमवार सुबह 8.30 बजे कटोराताल के निकट स्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सुबह 10 बजे सिविल अस्पताल हजीरा में आयोजित फल वितरण तथा रक्तदान कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।