ईरान का इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला, देश में हर तरफ बज रहे अलार्म
ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दाग कर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। पूरे देश में इस समय अलार्म बज रहे हैं। इजरायली सेना ने जानकारी दी कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। नागरिकों को बंकर में रहने को कहा गया है। मंगलवार को अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी थी कि ईरान अगर इजरायल पर हमले के बारे सोच रहा है, तो उसे समझना चाहिए कि इसके बहुत ही गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आपको बता दें कि इजरायल ने ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्लाह से निपटने के लिए लेबनान में जमीनी हमले की जानकारी दी थी। उसके बाद अमेरिका को यह आभास हो गया था कि ईरान इजरायल पर हमले की तैयारी कर सकता है, इसलिए उसने यह चेतावनी जारी की थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ हुई बैठक की जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि हमने चर्चा की कि कैसे हम ईरान के मिसाइल हमलों से इजरायल की रक्षा कर सकते हैं। उसके अलावा क्षेत्र में अमेरिकी सेना को सुरक्षित रखने में अमेरिका पूरी तरह से सक्षम है।