Homeदेश विदेश,
इस्राइली हमले: गाजा में 72 नागरिकों और लेबनान में तीन पत्रकारों की मौत

गाजा में आपूर्ति की कमी और युद्धविराम के बढ़ते वैश्विक दबाव के बीच बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार के बीच इस्राइल ने कई हमले किए। इन हमलों में गाजा में 72 लोग और लेबनान में तीन पत्रकार मारे गए। गाजा में 38 मौतें दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में उस वक्त हुई, जब लोग हाल के दिनों में शहर की एकमात्र बेकरी के बाहर रोटी के लिए कतार में खड़े थे। दूसरा हमला दक्षिण-पूर्वी लेबनान में पत्रकारों के आवास परिसर पर हुआ जहां तीन मीडिया कर्मचारी मारे गए। स्थानीय समाचार चैनल 'अल जदीद ने हमला स्थल के फुटेज प्रसारित किए जिसमें ढही हुई इमारतें और कारें धूल-मलबे से ढकी दिखाई दीं। इस्राइली सेना ने हमले से पहले कोई चेतावनी भी जारी नहीं की। शुक्रवार तड़के हुए हमलों में मारे गए पत्रकारों में दो कर्मी कैमरा ऑपरेटर गस्सान नजर व प्रसारण तकनीशियन मो. रिदा शामिल हैं। इसके अलावा हसबाया क्षेत्र में हुए हवाई हमले में कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम की मौत हो गई। 'अल-मनार' टीवी के इन पत्रकारों की मौत पर चैनल ने दुख जताया। इसके अलावा इस्राइली सेना ने गाजा में भी हमले जारी रखे। यहां 72 फलस्तीनी मारे गए हैं।

Share This News :