हजार बिस्तर अस्पताल के मरीजों के अटेण्डर के लिये जल्द बनेगी धर्मशाला
जयारोग्य समूह के हजार बिस्तर अस्पताल में दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के परिजनों (अटेंडर) के लिये जल्द ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला शुरू हो जायेगी। सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह अपनी विधायक निधि से हजार बिस्तर से संबद्ध धर्मशाला को शुरू करने के लिये 10 लाख रूपए उपलब्ध करायेंगे। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में उन्होंने यह बात कही। इस धनराशि से हजार बिस्तर अस्पताल की नवनिर्मित धर्मशाला में पलंग व अन्य फर्नीचर तथा गद्दे, चादर व कंबल इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी।
मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं जिले में सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत चल रहीं गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री कुमार सत्यम एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित संबंधित विभागों के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद नगर निगम व संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंत्री श्री कुशवाह द्वारा जिन कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है, उनको पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर लाएँ। इसमें ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद एवं अन्य योजनाओं के तहत लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत से मंजूर हुईं सड़कों का काम हर हाल में दिवाली के बाद शुरू करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा सड़कों का काम शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि यदि पेयजल व सीवर लाइन डाली जानी हो तो वह काम भी हो जाए, जिससे सड़क खोदने की जरूरत न पड़े। श्री कुशवाह ने नगर निगम पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में जहाँ-जहाँ पाइप लाइन बिछानी जानी है वह कार्य नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय कर एक माह के भीतर पूर्ण कराएँ, जिससे सड़कों का काम प्रभावित न हो।
समीक्षा बैठक में मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि हनुमान बांध को भरने संबंधी कार्यों को नगर निगम के अधिकारी गंभीरता से लें। इस बांध के भरने से शहर के जल स्तर में बड़ा इजाफा होगा। इसलिए इस काम को प्रमुखता से कराएँ।