Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
पटवारी ने भाजपा प्रत्याशी पर कसा तंज, कहा- करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे?

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को जनसंपर्क करने पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी रेहटी में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बैंक में नौकरी करने वाला क्लर्क अरबों-खरबों की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया?


रेहटी पहुंचे पटवारी ने कहा कि जिस बैंक में भाजपा प्रत्याशी काम करते थे वह भी बंद हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नर्मदा किनारे शराब बिक रही है, महिलाएं परेशान हैं, नर्मदा तटीय गांव में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। आखिर सरकार का वह वादा कहां गया, जब कहा था कि नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में मांस-मदिरा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। लेकिन इन गांवों में तो शराबी महिलाओं पर ही अत्याचार कर रहे हैं।पटवारी ने इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि बुधनी की जनता को अब जन-जागरण का एक अवसर मिला है। भाजपा की सरकार ने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हो पाए हैं। भाजपा की सरकार ने हर मामले में जनता से वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को इस चुनाव से कोई असर नही पड़ेगा। लेकिन यदि चुनाव के परिणाम परिवर्तित होते हैं तो जनता से किए वादे को पूरा करने के लिए सरकार मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए परिवर्तन आवश्यक है और यहां की जनता को चुनाव के महत्व को जिंदा रखना है। इसलिए आम जनता को अब सजग होना होगा। इस दौरान विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राजीव गुजराती, विक्रम मस्ताल शर्मा सहित कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल मौजूद थे।

Share This News :