भाजपा नेता के घर पर गोलियां चलाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने सोमवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मुनेंद्र सिंह सेंगर के निवास पर 25 अक्तूबर की दोपहर 6 लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर के जान से मारने का प्रयास किया था। इस मामले में भाजपा नेता मुनेंद्र सिंह के आवेदन पर आरोपी राहुल ठाकुर सहित छह लोगों पर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिस पर टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है, जिनका काम अपराध करना है।पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने बताया कि छह आरोपी इसमें गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी में टीम ने मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता ली है। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते भारतीय जनता पार्टी के नेता पर यह हमला हुआ था। पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी राहुल ठाकुर है, जो लिधौरा नगर का रहने वाला है। इसके साथ शैलेंद्र यादव निवासी जेवर, रतीभान घोष निवासी रामनगर, संजय अहिरवार निवासी टीकमगढ़ शहर, आकाश घोष निवासी वर्मा डांग, बिट्टी अहिरवार निवासी सेगुवा जिला निवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार बाइक और मोबाइल जब्त किए गए हैं। मुख्य आरोपी राहुल ठाकुर के पास से एक पल्सर बाइक 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस, संजय के पास से पल्सर बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है। आकाश घोष से बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है।