Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 84 सेक्रेटरी, 36 संयुक्त सचिवों 25 पीएसी नियुक्ति, नकुलनाथ - नीटू सिकरवार और साहब सिंह गुर्जर को मिली जगह

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने दो दिन पहले नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी छोटी होने के कारण कई नेताओं को जगह नहीं मिल पाई थी। इसकी वजह से पार्टी नेताओं में विरोध देखने को मिल रहा है। अब मंगलवार देर रात एक लिस्ट जारी की गई है। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारिणी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी नेताओं की नाराजगी खुल कर बाहर आई थी। इंदौर कांग्रेस के नेता प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सवाल उठा रहे थे। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को पीसीसी की टीम में जगह नहीं दिए जाने पर बीजेपी की ओर से भी हमला हो रहा था। नेताओं की नाराजगी बढ़ती देख दूसरी लिस्ट जारी की गई है।एक दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर सवाल खड़े किए थे। आज जारी लिस्ट में उनका नाम भी देखने को मिला है। वही कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भी जगह दी गई है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 25 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का गठन किया गया है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुलनाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरुण भनोत, प्रवीण पाठक और सत्यपाल सिंह नीटू सिकरवार को शामिल किया गया है।

अनुशासन समिति में इन नेताओं को मिला मौका
अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड आईएएस अजीता वाजपेई, शेख अलीम और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है।


विवेक तन्खा को भी में किया शामिल
मोहन सरकार ने मध्यप्रदेश के संभाग, जिलों तहसीलों और प्रशासनिक सीमाओं का परिसीमन करने के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया है। इसमें दो रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति भी हो चुकी है। इसीलिए कांग्रेस ने प्रशासनिक परिसीमन और विधानसभा-लोकसभा सीटों के परिसीमन को देखते हुए इस कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस ने डीलिमिटेशन कमेटी (परिसीमन समिति) का भी गठन किया है। राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अधिवक्ता जेपी धनोपिया, केके मिश्रा, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर और रिटायर्ड आईएएस वीके बाथम को इसका सदस्य बनाया गया है।

Share This News :