Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे ग्वालियर, यहीं मनाएंगे दिवाली का पर्व

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर-संघ चालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे। भागवत मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वे यहां केदारधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 31 अक्तूबर से 3 नवंबर तक विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।इसमें आरएसएस के 31 अनुषांगिक संगठनों के 554 प्रचारक भाग लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सह-सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।आरएसएस प्रमुख भागवत ग्वालियर में ही दीपावली पूजन करेंगे। इस चार दिवसीय प्रचारक वर्ग में वे कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जो सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं। यह एक प्रशिक्षण वर्ग होगा, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र व वर्ग के बीच संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी। यहां मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्यों पर चर्चा होगी।

यह अखिल भारतीय वर्ग तीन-चार वर्ष में एक बार होता है। वर्ग में स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिए आवश्यक कार्यों की चर्चा, व्यक्तिगत विकास एवं परस्पर अनुभव साझा किए जाएंगे। सभी अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करेंगे। जिससे संघ से जुड़ने वाले युवा सदस्यों को उनके अनुभव का लाभ मिल सके।

 

 

 

 

 

 

Share This News :