Homeदेश विदेश,
RSS की कारें खड़ी करना है, बंद करो खेलकूद, रनिंग ट्रैक तोड़ा

इंदौर में आरएसएस के दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। आरएसएस ने पारिवारिक दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसके लिए कार पार्किंग मल्हार आश्रम के खेल मैदान में बना दी गई। इस मैदान में सुबह और शाम मिलाकर पांच हजार से अधिक बच्चे विभिन्न खेलों में प्रैक्टिस करते हैं। शाम को पांच बजे के बाद रनिंग करने वाले खिलाड़ियों के ट्रैक पर कारें पार्क होने लगी। जब खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया तो कहा गया कि आरएसएस का कार्यक्रम है खेलकूद बंद करो। हमें यहां पर अपनी कारें खड़ी करना है।

मनीष पेसर्स एकेडमी के कोच मनीष गौड़ ने बताया कि शाम को जब बच्चे रनिंग करने आए तो ट्रैक पर लोग कारें पार्क कर रहे थे। हमने विरोध किया तो कहा कि आरएसएस का कार्यक्रम है। हमने कहा कि ट्रैक टूट रहा है इसे बनाने में बहुत मेहनत लगती तो कहा कि खेलकूद बंद कर दो, यहां आरएसएस का कार्यक्रम है। हमने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई हमारी बात सुनने को ही तैयार नहीं था। मजबूरी में बच्चे ट्रैक पर ही कुछ घंटे बैठे रहे और फिर प्रैक्टिस छोड़कर घर जाने लगे। कोच मनीष गौड़ ने कहा कि हमारे समझाने के बाद भी जबरदस्ती पार्किंग बनाई गई। प्रैक्टिस कर रहे रनर्स के साथ विवाद भी किया गया। हमारे देश में ओलंपिक के लिए मैडल नहीं आते यह कहा जाता है लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए की खेलों को कितनी सुविधा दी जाती है। गिने चुने मैदान हैं वह भी राजनीतिक आयोजनों का हिस्सा बन जाते हैं। बच्चों का फिजिकल है और वह प्रैक्टिस करने के लिए भीख मांग रहे हैं। इससे बुरी स्थिति कुछ और नहीं हो सकती।खेल मैदान में आरएसएस कार्यकर्ताओं और प्रैक्टिस करने वाले बच्चों की झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि पार्किंग करवा रहे लोग बच्चों को ट्रैक से हटा रहे हैं और कारें खड़ी करवा रहे हैं। मल्हार आश्रम मैदान में किसी भी तरह के आयोजन के लिए अनुमति लेने के लिए स्कूल के प्राचार्य को अनुमति पत्र दिया जाता है। इसके साथ नगर निगम को भी इसकी जानकारी देना होती है। हालांकि खेल मैदान होने की वजह से इस तरह की अनुमति नहीं दी जाती है, जिससे मैदान को नुकसान हो। 

Share This News :