Homeदेश विदेश,
इस राज्य से आए पहले नतीजे; हैरिस या ट्रंप, जानें किसके पक्ष में हुआ मतदान

 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (आज) यानी 5 नवंबर को मतदान शुरू हो गया। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और कल नतीजे आने की भी उम्मीद है।इस बीच अमेरिका में पहले चुनावी नतीजे आ चुके हैं। हालांकि, इसमें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस किसी को भी जीत नहीं मिली। न्यू हैंपशर स्थित छोटे शहर डिक्सविल नॉच में सबसे पहले वोटिंग शुरू हुई थी। 12 बजे शुरू हुई वोटिंग 12.15 पर खत्म भी हो गई। वजह थी यहां रहने वाले महज छह लोग। इनमें से तीन वोट कमला हैरिस को और तीन ही वोट डोनाल्ड ट्रंप को मिले हैं।

Share This News :