Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
साध्वी प्रज्ञा बोली- जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी

भोपाल की भाजपा से पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 13 नवंबर के दिन प्रज्ञा ठाकुर को कोर्ट में पेश होने कहा है। इस बीच पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी बिगड़ी तबीयत का जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि यदि जिंदा रही तो र्को अवश्य जाऊंगी। पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लिखा कि 'कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्युदायी कष्ट का कारण हो गया। ब्रेन में सूजन,आंखों से कम दिखना,कानो से कम सुनना और बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन. एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी। पोस्ट के साथ पूर्व सांसद ने शेयर की फोटो में उनके चेहरे पर सूजन दिख रही है। पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लिखा कि 'कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्युदायी कष्ट का कारण हो गया। ब्रेन में सूजन,आंखों से कम दिखना,कानो से कम सुनना और बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन. एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी। पोस्ट के साथ पूर्व सांसद ने शेयर की फोटो में उनके चेहरे पर सूजन दिख रही है।


Share This News :