दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने लगाई प्यार भरी डांट
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के शानदार कपल्स में से एक हैं। हाल ही में दीपिका ने बेटी को जन्म दिया है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब दीपिका को चोट लगी तो रणवीर सिंह ने उन्हें डांट लगा दी थी।दीपिका ने कहा कि वे घर पर बेकार नहीं बैठ सकती हैं। यही कारण है कि उनके पति अक्सर उन्हें हर समय काम करने से रोकते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी स्टार उन्हें एक जगह बैठने और हर समय कुछ न कुछ करने के लिए कहते रहते हैं। दीपिका ने कहा कि वे हर समय कुछ कुछ करती रहती हैं, ताकि वे बिजी रहें।रणवीर सिंह जब भी इस बात से परेशान हो जाते थे, तो वे फैमली ग्रुप में उनकी शिकायत कर देते थे। दीपिका ने बताया कि काम करते समय उनकी कमर में मोच आ गई थी तो रणवीर ने उन्हें बिस्तर पर ही आराम करने के लिए कहा। दीपिका घर में बैठी बोर हो रही थीं, तो वे अलमारी साफ करने लगीं। रणवीर सिंह इस दौरान वर्कआउट के लिए गए थे लेकिन वे अचानक से दीपिका को देखने आए तो दीपिका उन्हें अलमारी साफ करती नजर आईं। रणवीर ने दीपिका को देखकर कहा कि क्या तुम हर समय ये फट फट करना बंद कर सकती हो। एक जगह बैठो, तुम्हारी पीठ पर चोट लगी है।