Home > अपना शहर ,slider news,
श्योपुर में कांग्रेस नेताओं की कार को डंपर ने मारी टक्कर, अध्यक्ष सहित 3 घायल
श्योपुर| कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के चुनाव के प्रचार करने जा रहे कार्यकर्ताओं की एसयूवी कार में डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राममोहन बरुवा ग्वालियर के वरिष्ठ नेता मुकेश शुक्ला, महेश तोमर रविवार की दोपहर बरगवां क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा का चुनाव प्रचार करने गए थे, तभी बुढेरा चौराहे पर मुरैना की तरफ से आ रहे डंपर के चालक ने डंपर को तेज गति से चलाते हुए कार्यकर्ताओं की कार में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए।