Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 31 की बस्तियों में पहुँचकर की जन समस्याएँ जानीं

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को वार्ड क्रमांक 31 के साकेत नगर, आरपी कॉलोनी, गणपति विहार में पहुँचकर जनता से जुडी समस्याओं की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने स्थल निरीक्षण कर सीवर, पानी, सड़क और बिजली की समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बुधवार सुबह विभिन्न वि्भागों के अधिकारियों के साथ ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 के साकेत नगर, आरपी कॉलोनी, गणपति विहार की समस्याओं का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां के नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और सीवर, पानी की नवीन लाइन बिछाने तथा नवीन सड़क निर्माण के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ट्रांसफार्मर के आसपास उग आए पेड़-पौधों की सफाई कराने तथा बिजली के क्षतिग्रस्त पोल बदलने, बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली बिलों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने साकेत नगर के पार्क का जीर्णोद्धार करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गणपति विहार में लाड़ली बहनाओं के साथ नवीन सीवर लाईन का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र नागरिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम राइज की स्थापना की गई है। खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बिरला नगर प्रसूति गृह का विस्तार हो रहा है। साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मनोरंजनालय पार्क में ओडोटोरियम बन रहा है।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ वार्ड 31 की पार्षद श्रीमती अंजना हरी बाबू शिवहरे, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुशील कटारे, क्षेत्रीय अधिकारी नगर निगम रामसेवक शाक्य,सीवर प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी श्री लल्लन सेंगर व अन्य विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This News :