Home > देश विदेश,
महाराष्ट्र के नौ, झारखंड के छह एग्जिट पोल्स किसकी सरकार बना रहे? यहां देखें सारे आंकड़े
महाराष्ट्र में बीते पांच साल के दौरान कई नाटकीय सियासी घटनाक्रम हुए। इसके बाद विधानसभा चुनाव की बारी आई। यहां भाजपा बनाम कांग्रेस के साथ-साथ दो शिवसेना और दो एनसीपी के बीच मुकाबला था। यानी एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनाम उद्धव ठाकरे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी बनाम शरद पवार की एनसीपी। दोनों क्षेत्रीय दलों के ये धड़े भाजपा और कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधनों का हिस्सा हैं। 288 सीटों वाले इस राज्य में मतदान की प्रक्रिया बुधवार को खत्म हो गई। इसके बाद एग्जिट पोल्स का सिलसिला शुरू हुआ। इसी के साथ 81 सीटों वाले झारखंड और उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव से जुड़े एग्जिट पोल्स भी सामने आए। आइए जानते हैं कि ये एग्जिट पोल्स क्या कह रहे हैं.