Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
श्रीमती शिवानी खटीक वार्ड 39 पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रवीण पाठक एवं विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार की सहमति से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने निष्ठावान कार्यकर्ता श्रीमती शिवानी खटीक को वार्ड 39 पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया। इसके साथ ही कांग्रेस भवन, शिंदे की छावनी पर शहर अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि शिवानी खटीक कांग्रेस पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता है, कांग्रेस कमेटी वार्ड 39 से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, इब्रहिम पठान, चुनाव प्रभारी भैयालाल भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बाबू, संजीव जयंत, शिवचरण सिमौल आदि उपस्थित रहे।

Share This News :