Home > slider news,अपना मध्यप्रदेश,
यूरेशियन ग्रुप की बैठक शुरू, मंत्री कैलाश विजवर्गीय बोले- साइबर क्राइम देश के लिए चुनौती
यूरेशियन ग्रुप की अंतर्राष्ट्रीय बैठक सोमवार को इंदौर में शुरू हुई। इस बैठक में 25 देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे है। बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई। मेहमानों का स्वागत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने किया। इस बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के लिए होने वाली फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों की रोकथाम को लेकर सभी देशों की कारगर रणनीति बनाना है। बैठक में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि साइबर अपराध देश के लिए बड़ी चुनौती है।