Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
यूरेशियन ग्रुप की बैठक शुरू, मंत्री कैलाश विजवर्गीय बोले- साइबर क्राइम देश के लिए चुनौती

यूरेशियन ग्रुप की अंतर्राष्ट्रीय बैठक सोमवार को इंदौर में शुरू हुई। इस बैठक में 25 देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे है। बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई। मेहमानों का स्वागत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने किया। इस बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के लिए होने वाली फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों की रोकथाम को लेकर सभी देशों की कारगर रणनीति बनाना है। बैठक में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि साइबर अपराध देश के लिए बड़ी चुनौती है।

अब अपराधी किसी भी देश में बैठकर अपराध को अंजाम दे सकता है। आतंकवादी भी इसे अपना रहे हैं। साइबर अपराध करने वाला अपराधी पुलिस से ज्यादा स्मार्ट है। इन अपराधियों से निपटने के लिए कारगर रणनीति जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत देश धीरे-धीरे ताकतवर बन रहा है। भारत हमेशा शांति के प्रयास करता है और आगे भी करता रहेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आतंकवाद के लिए होने वाली फंडिंग उसकी रीढ़ है। सभी देशों को मिलकर आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए फंडिंग पर अंकुश लगाना होगा। इससे ही आतंकवाद कमजोर होना। भारत ने भी इसके लिए काफी प्रयास किए है। आतंकवादी नकली करेंसी चला कर देशों की अर्थव्यवस्था भी कमजोर करते है।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर को इस बैठक की मेजबानी का अवसर मिला है। इंदौर इस देश का सबसे साफ शहर तो है साथ में देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी भी है। इंदौर ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दे रहा है। स्वागत सत्र के बाद अलग अलग देशों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।

 

 
 
 
 

 

Share This News :