Home > slider news,अपना मध्यप्रदेश,
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्प्रिंग टूटी, मेंटेनेंस में लगा 17 घंटे, यात्रियों ने किया जम कर हंगामा
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन कोई ना कोई परेशानी आ रही है। यात्री ज्यादा किराया दे कर भी सुलभता से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। अब भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की स्प्रिंग टूट जाने से यात्रियों को 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों ने जम कर हंगामा किया। यात्री हंगामा करते रहे और स्टेशन मास्टर अपने रूम से ही नहीं निकले। सबको पता था कि यात्री परेशान होंगे लेकिन उन्होंने समझने और संभालने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोई नहीं था। प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों को पानी तक नहीं पिलाया। कई यात्री दूसरे ट्रेनों से चले गए कुछ वापस आ गए। 158 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा लिया।