Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
सिंधिया बोले मुझे विजयपुर नहीं बुलाया गया -हार चिंता का बिषय

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया बोले मुझे विजयपुर नहीं बुलाया गया और हार चिंता का विषय हे .अगर मुझे बुलाया जाता तो में जरूर विजयपुर जाता .विजयपुर की हार पर चिंतन होना चाहिए .श्री  सिंधिया के इस बड़े व्यान के बाद बहुत सारी बातें साफ हो गईं हैं कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हे .बिधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर अब तक विजयपुर की हार पर कुछ नहीं बोले हैं  .अब सवाल यह भी उठ रहा हे कि बो कोन लोग हैं जिन्होंने श्री  सिंधिया को विजयपुर से दूर रखा .जबकि सब जानते हैं कि श्री सिंधिया का जादू जनता में पुरे अंचल में सर चढ़कर बोलता हे .वे करिश्माई नेता हैं .उनकी लोकप्रियता का ग्राफ सबसे ऊपर हे ,फिर भी भाजपा नेतृत्व ने श्री सिंधिया कि उपेक्षा की ,जिसका नतीजा भाजपा को भुगतना पड़ा हे .

Share This News :