शिक्षक ने की थी आत्महत्या, कथित तीन मीडियाकर्मी गिरफ्तार
मंडला में कथित मीडियाकर्मियों के द्वारा शिक्षक को परेशान किया जा रहा था। इसके कारण शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने विवेचना के बाद तीनों कथित मीडिया कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक मनोज द्विवेदी पिता रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी ने 14 अक्तूबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घुघरी थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक विगत 26 वर्षों से थाना घुघरी अंतर्गत ग्राम कठईडींह के शासकीय विद्यालय में पदस्थ थे, जिसकी भर्ती के संबंधी शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज कथित मीडियाकर्मी मुकेश श्रीवास, नारायण यादव दोनों निवासी मंडला तथा सदानंद चौबे निवासी घुघरी के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किये गये थे।दस्तावेज में अनियमितता होने के कारण तीनों शिक्षकों को नौकरी से निकलवाने तथा अखबारों में खबर छपवाने की बात कहते हुए ब्लैकमेल कर रहे थे। परिजनों व उसके भाई के बयान में बताया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शिक्षक ने फोन उठाया बंद कर दिया तो तीनों उसके भाई से सम्पर्क कर धमकी देते थे।पुलिस ने परिजनों व भाई के बयान की जांच कॉल डिटेल व बैंक खाते के माध्यम से की थी। शिक्षक के द्वारा तीनों को 20 हजार रुपये दिया जाना पाया गया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी मुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी तथा ब्लैकमेलिंग के तीन अन्य प्रकरण भी दर्ज हैं।