Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
रोशनी का पीछा नहीं छोड़ रहा काला सांप, 11वीं बार काटा; एक बार तो अस्पताल आकर डस चुका

यूपी के महोबा स्थित तहसील चरखारी के पंचमपुरा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती का एक काला सांप पीछा नहीं छोड़ रहा है। सांप उसे पांच वर्ष में 11 बार डस चुका है। एक बार फिर शुक्रवार को सांप ने उसे डस लिया। इससे युवती की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया है।

पंचमपुरा निवासी दलपत अहिरवार ने बताया कि उसकी बेटी रोशनी पांच वर्ष पहले साल 2019 में अपने खेत में चने की भाजी तोड़ रही थी। तभी अचानक उसका पैर एक काले सांप की पूंछ पर पड़ गया और सांप ने उसे डस लिया था। उस समय इलाज के बाद रोशनी की जान तो बच गई लेकिन तब से यह सांप रोशनी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। एक बार तो जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बेड पर ही सांप ने रोशनी को डस लिया था। अब तक सांप रोशनी को 11 बार डस चुका है।

पिता दलपत बताता है कि उसने बेटी रोशनी को सांप से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। ओझा व तांत्रिक के पास भी गए। तब भगवान शिव का अभिषेक करने के उपाय बताए गए लेकिन इसका ज्यादा दिन फायदा नहीं हुआ। एक बार फिर सांप ने रोशनी को डस लिया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार रोशनी की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। रोशनी के जीजा प्रदीप ने बताया कि लोग इसे काले सांप का काला साया बता रहे हैं। सांप रोशनी को घर पर ही नहीं डसता बल्कि रोशनी जब किसी रिश्तेदारी में जाती है तो सांप उसका पीछा कर पहुंच जाता है। सांप रोशनी की जान का दुश्मन बना है। इससे परिजन भी दहशत में है।

 

Share This News :