महापौर ने कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय से की मुलाकात
छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भोपाल में छिंदवाड़ा नगर के विकास के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर विकास के विभिन्न कार्यों के लिए राशि देने की मांग रखी। महापौर विक्रम अहके ने छिंदवाड़ा में ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु शहीद स्मारक के पास 10,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन की मांग की। इसके साथ ही महापौर ने विभागीय मंत्री से शहर के बढ़े हुए परिक्षेत्र जिसमें 24 ग्रामों को सम्मिलित किए गया है, उनके विकास, क्षेत्र एवं जनसंख्या के आधार पर चुंगी क्षतिपूर्ती की राशि में वृद्धि करने की मांग रखी।शहर की महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए महापौर ने शहर के लिए एक आधुनिक सुविधा से युक्त फायर ब्रिगेड वाहन तथा स्वच्छता के स्तर को शहर में बढ़ाने के लिए तीन बड़े स्पेशल व्हीकल (ट्रक) माउंटेड, सेल्फ प्रोपेल्ड, फिल्टर बैग 02 डस्ट 03 हॉपर एवं वेक्यूम सेक्शन के साथ रोड स्वीपिंग मशीन के लिए राशि की मांग विभागीय मंत्री से की। यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत खजरी मार्ग में रेल्वे कासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य के लंबित देयको भुगतान हेतु राशि उपलब्ध कराने का उल्लेख महापौर ने अपने पत्र में चर्चा के दौरान किया।महापौर ने शहर के अधोसंरचना विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए बजट की मांग की इस दौरान उन्होंने चारफाटक से नरसिंहपुर रोड पर फ्लाईओवर लेफ्ट टर्न का निर्माण कार्य काराबोह से रिंग रोड तक कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, खजरी से रिंग रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया एवं स्ट्रीट लाइट सहित पैकेज, इंदिरा तिराहा से नागपुर मार्ग, जेल बगीचा मार्ग, गांधी गंज क्षेत्र में कांक्रीट सड़क नरसिंहपुर रोड से अजनिया मार्ग, खजरी से जामुनझिरी मार्ग, मॉडल रोड से मोहरली लहगडुआ मार्ग में आरसीसी नाली निर्माण व स्ट्रीट लाइट कार्य एवं बोदरी नदी पर स्लेब क्लवर्ट निर्माण कार्य, नरसिंहपुर मार्ग से कबाड़िया एवं षष्टी माता मंदिर से पोआमा चौक परासिया मार्ग के पास तक स्ट्रीट लाइट का विद्युतीकरण कार्य पैकेज नगर निगम क्षेत्र में नाला ट्रेनिंग कार्य धरमटेकड़ी जंक्शन से बोदरी नाला, प्रियदर्शिनी कॉलोनी से लोनिया करबल, रेलवे स्टेशन आनंदम टाउनशिप के सामने बोरिया जंक्शन से सोनपुर मार्ग का बीटी रोड निर्माण कार्य नरसिंहपुर रोड से चौखड़ा अजनिया बीटी मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य पीएमएवाय खजरी से काराबोह बीटी मार्ग निर्माण कार्य एवं 2 स्थानों पर बॉक्स कल्वर्ट सहित महुआटोला से वीआईपी मार्ग तक सीसी रो़ड निर्माण कार्य एवं बोदरी नदी 2 स्थानों पर स्लैब क्लवर्ट निर्माण कार्य कुकड़ा जंक्शन से बाईपास मार्ग लहगडुआ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य, पुल पुलिया सहित अन्य कार्यों हेतु राशि की मांग की।