Homeराज्यो से ,
सिंधिया के लिए पत्नी प्रियदर्शनी ने क्यों लिखा 1,57,78,800 moments, जानिए इन नंबर्स का गणित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने वैवाहिक जीवन के 30 साल पूरे किए। इस मौके पर प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के साथ विश किया है। राजघरानों के सदस्यों का अंदाज़ जितना शाही होता है, उतना ही सादगी भरा और ऐसा ही एक बार फिर ग्वालियर राजघराने में भी देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ विशेष कैप्शन पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कुछ नंबर्स लिखे हैं। ये नंबर्स उनके वैवाहिक जीवन के महत्व को दर्शाते हैं।

 अकाउंट पर तस्वीर के साथ लिखा.. "1,57,78,800 moments..." अब हर कोई जानना चाहता है कि आख़िर इन नंबर्स का क्या राज है। तो हम आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने ये नंबर्स अपने वैवाहिक जीवन में साथ बिताए पलों को लेकर लिखे हैं। ये संख्या उनके विवाह से अब तक के समय के अनुसार कुल मिनट हैं जो दोनों ने साथ पूरे किए हैं। 1,57,78,800 मिनट, इस संख्या को घंटों में बांटें तो कुल 2,62,980 घंटे होते हैं और इन्हें दिन में बदलें तो लगभग 10,957 दिन होते हैं जिसका मतलब है 30 साल का समय और यही जिक्र उन्होंने इस पोस्ट के ज़रिये तस्वीर के साथ किया है। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की इस पोस्ट को हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं।
 

Share This News :